Who is Jiya Shankar in Bigg Boss House ?

Jiya Shankar Bigg Boss OTT 2 की कंटेस्टेंट है , बिग बॉस के घर में टोटल 10 लोग मौजूद है जिसमे से जिया ने भी एक कंटेस्टेंट के रूप में बिग बॉस के घर में एंट्री ली है , चलिए जानते है Jiya, Shankar, कौन है और वो क्या करती है ।

Jiya Shankar in Bigg Boss OTT 2 :

जिया शंकर एक भारतीय फिल्म और टेलीविजन अभिनेत्री हैं। उनका जन्म 17-April-1955 को मुंबई के महाराष्ट्र में हुआ , जिया ने 16 साल की उम्र में उन्होंने टेलीविजन शो और फिल्मों के लिए ऑडिशन देना शुरू कर दिया था। वह कई टेलीविज़न शो में कैमियो भूमिकाओं में दिखाई दे चुकी है । जिया ने 2013 में तेलुगु मूवी Entha Andanga Unnave, से अपना फ़िल्मी करियर स्टार्ट किया था । इसके बाद उन्होंने कई तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम किया। जिया ने 2015 में एमटीवी चैनल के शो Love By Chance से टेलीविजन इंडस्ट्री में डेब्यू किया था। इसके बाद वह गुमराह शो के सीजन 4 और प्यार मैरिज शो में भी नज़र आ चुकी है । जिया को टेलीविजन पर पहली बड़ी सफलता 2016 के धारावाहिक Queens Hai Hum से मिली, जिसमें वह अपनी को-स्टार तान्या टंडन के साथ दिखाई दीं।

Jiya Shankar Famous Movies & TV Shows :

अब बात करते है Jiya Shankar के कर्रिएर के बारे में , उनके सबसे प्रसिद्ध टीवी शो है उनमे से एक है Meri Hanikarak Biwi जो की (2017 से 2019) तक चला, फिर आता है काटेलाल एंड संस जो की सब टीवी पर रिलीज़ हुआ (2020 से 2021) तक चला और कलर्स टीवी के पिशाचिनी शो में भी वो काम कर चुकी है जिसमे उन्होंने Pavitra नाम की लड़की का रोल निभाया था , जिया ने साथ ही में कॉमेडी शो और गुडनाइट इंडिया जैसे लोकप्रिय कार्यक्रमों की मेजबानी भी की है। उन्होंने एक शॉर्ट फिल्म राजमा में भी काम किया है,जिसमें उनके साथ सुचेता खन्ना और जेबी सिंह नजर आए थे, वह ALTBalaji and ZEE5’s की वेब-सीरीज़ वर्जिन भास्कर 2 में दिखाई दी थीं।

उन्होंने हाल ही में Ritesh Deshmukh और Genelia के साथ एक मराठी मूवी Ved, में भी काम किया है जो की जनवरी 2023 में रिलीज़ हुई थी , ये मूवी एक थ्रिलर ड्रामा थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 75 Crore, की कमाई की , इस मूवी की वहज से जिया को मराठी फिल्म इंडस्ट्री की तरफ से बहुत सराहना भी मिली ।

जैसे-जैसे दिन बीत रहे है वैसे-वैसे बिग बॉस के घर में लोगो के नए नए रूप देखने को मिल रहे है शो अब और दिलचस्प होता जा रहा है ,अब आगे देखना ये है की Jiya Shankar Bigg Boss OTT 2 में अपनी क्या पहचान बनाती और दर्शको का कितना मनोरंजन करती है और कितना अच्छे से गेम को समझ पाती है

Leave a Comment